मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शराब पकड़ने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना शनिवार के देर शाम की है. जानकारी अनुसार बंजरिया थाना की पुलिस क्षेत्र के सेमरहिया गांव में शराब के अवैध धंधे की सूचना पर छापेमारी करने गई थी. हालांकि, शराब कारोबारी ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमले में बंजरिया थानाध्यक्ष, एसआई समेत तीन होमगार्ड व दो चौकीदार सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.


सालों से चल रहा था अवैध धंधा


बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि फुलवार दक्षिणी पंचायत के सेमरहिया गांव में अवैध शराब का धंधा वर्षों से बड़े पैमाने पर चल रहा है. ऐसे में स्थानीय थाना पुलिस सदल-बल थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस कोई कार्रवाई करती, इससे पहले शराब कारोबारी ने ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. हमला इतना जबरदस्त था कि पुलिस की टीम मौके पर से किसी तरह अपनी जान बचा भागी और वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी.


Bihar Politics: जेडीयू के ‘हीरो’ को पप्पू यादव ने कहा शिखंडी, बोले- ललन सिंह अर्जुन बने हैं तो CM नीतीश को समझ लेना चाहिए


सूचना पाकर डीएसपी सदर मोतिहारी अरुण कुमार गुप्ता मुफस्सिल, नगर थाना मोतिहारी, रामगढ़वा, सुगौली, लखौरा, दरपा, छौरादानो व बंजरिया थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और सघन छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब जब्त करने के साथ ही दो महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तीन बाइक भी जब्त कर ली. 


यह भी पढ़ें -


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा


UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची