पटनाः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने शुक्रवार को 26 सीटों की लिस्ट जारी की है. इधर, ललन सिंह (Lalan Singh) के एक बयान को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने तारीफ की है. दरअसल, ललन सिंह ने कहा था कि पहले वो लोग इंतजार में थे कि आरसीपी सिंह (RCP Singh) कह रहे थे कि बीजेपी से बात हो रही है. अब शुक्रवार की शाम तक कोई जवाब नहीं आया तो हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया.


इस निर्णय को पप्पू यादव ने स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को कभी तवज्जो नहीं दी. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी के पास नीतीश कुमार जैसा बड़ा चेहरा हो ही नहीं सकता है. नीतीश कुमार जैसा नेता बीजेपी में कोई नहीं है. अब बीजेपी पीठ के पीछे खंजर घोंपने और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी करेगी तो और क्या होगा?


यह भी पढ़ें- Bihar MLC Election: पशुपति कुमार पारस ने MLC की दो सीटें मांगी, सूरजभान सिंह होंगे उम्मीदवार! नीतीश कुमार और BJP से हुई बात 


ललन सिंह अच्छे अध्यक्ष के साथ अच्छे लीडर


पप्पू यादव ने कहा कि ललन सिंह एक अच्छे नेता हैं. उन्होंने जो निर्णय लिया वह बहुत अच्छा है. यूपी में उन्हें अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने आरसीपी सिंह का बिना नाम लिए इशारों में शिखंडी कह दिया. पप्पू यादव ने पहले कहा कि हम आरसीपी सिंह के बारे में कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन ललन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी ने जेडीयू के घर में आग लगा दी है. ललन सिंह को समझ लेना चाहिए, हालांकि ललन सिंह समझते भी हैं. वे एक अच्छे अध्यक्ष के साथ वे अच्छे लीडर हैं. अब ललन सिंह अर्जुन बने हैं तो नीतीश कुमार को समझ लेना चाहिए कि शिखंडी कौन है. जेडीयू को कौन-कौन कहां ले जाने वाले हैं यह नीतीश कुमार अच्छे से समझते हैं.


यह भी पढ़ें- Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दिल्ली से बिहार आने वाली यह ट्रेन हुई रद्द, कई के परिचालन में बदलाव, देखें पूरी लिस्ट