UP Election 2022 News: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी अब बीजेपी (BJP) का इंतजार नहीं करेगी. यूपी की 26 सीटों के लिए पहली सूची तैयार कर ली गई है. अब माना जा रहा कि बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के कारण बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ रही है. हालांकि इसपर दोनों पार्टियां खुलकर बोलने से बच रही हैं. इधर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) आज पहली सूची जारी करने जा रहे हैं.


राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहा है और तीन चार महीने पहले आरसीपी सिंह ने कहा था कि उनकी अमित शाह (Amit Shah), जेपी नड्डा (JP Nadda) और धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के साथ बात हुई है. उन लोगों ने बताया कि बीजेपी-जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. हमलोगों ने भरोसा करके लंबे समय तक इंतजार किया, लेकिन बीजेपी की तरफ से शुक्रवार की शाम तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया.


यह भी पढ़ें- Bihar Poisonous Liquor: जहरीली शराब से छपरा में 14 मौतें, फिर कटघरे में ‘सुशासन बाबू’, अब हो रही हाई लेवल मीटिंग


कई सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवार


जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तरप्रदेश में एनडीए की साथी अपना दल और निषाद पार्टी है. इसलिए आज जेडीयू की ओर 26 सीटों की सूची जारी की जा रही है. ये पहली सूची है. आज हम उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि कई सीटों पर एक से ज्यादा उम्मीदवार हैं. दो तीन दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान भी हो जाएगा. ललन सिंह ने कहा कि हमने अरुणाचल में बीजेपी से अलग 15 उम्मीदवार खड़े किए थे और उनमें से सात उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने यहां तक भी नहीं कहा कि जेडीयू से बात चल रही है.


 यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Ban: जीतन राम मांझी की पार्टी बोली- बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा की जरूरत, CM नीतीश को दिए कई सुझाव