नीतीश ही नहीं, बिहार में पलटीमार नेताओं की लंबी लिस्टः नागमणि 11 तो मांझी 7 बार ले चुके हैं यूटर्न

जानकारों का कहना है कि जिस तरह की राजनीति व्यवस्था और वोटिंग पैटर्न बिहार का है, उसमें किसी नेता का पलटी मारना नई बात नहीं है. नीतीश के अलावा भी बिहार के कई नेता पलटी मारने में रिकॉर्ड बना चुके हैं.

बिहार ही नहीं, देश की राजनीति में नीतीश कुमार की पलटीमार पॉलिटिक्स चर्चा में है. पिछले 10 सालों में नीतीश कुमार 6 बार यूटर्न ले चुके हैं. 2013 में नीतीश कुमार ने पहली बार पलटी मारी थी.  तब नीतीश

Related Articles