MLA Tej Pratap Yadav: विधायक तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार गुरुवार को एबीपी न्यूज़ के सामने आए और तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आता रहता है. जिसने भी मेरे खिलाफ साजिश की है, उसको बेनकाब तो करूंगा ही. भगवान हमारे लिए कहीं ना कहीं कुछ सोचे होंगे.
'हमारा न्याय बिहार की जनता करेगी'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा न्याय बिहार की जनता करेगी. जिसका कोई नहीं होता है उसका भगवान होता है. हमने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है. निजी जीवन पर फैसला बिहार की जनता, कोर्ट और भगवान तय करेंगे. अभी संगठन से बाहर हैं, दल से बाहर है, माता पिता से बढ़कर कोई नहीं है.
वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने के सवाल पर कहा कि "लड़ना तो चाहते हैं. कौन नहीं चाहता चुनाव लड़ना, लेकिन ये सब आगे तय होगा. भगवान पर भरोसा है. मेरे माता-पिता का आदेश मेरे लिए सबसे बड़ा है. चुनाव लड़ेंगे तब भी उन्हीं के पुत्र कहलाएगें नहीं लड़ेंगे तब भी उन्हीं के पुत्र होंगे. हमें पिता के आदेश का पालन करना है."
हम एक दम क्लियर स्टैंड लेंगे- तेज प्रताप
एक्स पर पोस्ट कर आपने न्यायालय जाने की बात कही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "लोग देख रहे हैं कि तोड़ा जा रहा है. कारण कोई भी हो, संगठन से बाहर कर दिया गया, परिवार से बाहर कर दिया गया, दुख किसको नहीं होता है. हम एक दम क्लियर स्टैंड लेंगे. 21 तारीख को कोर्ट में सुनवाई है."
ये भी पढ़ें: बिहार के IAS अफसर का सादा अंदाज: कुल्हड़ में पी चाय, खुद बनाई लौंग लता मिठाई
