बिहार की जातीय राजनीति के बीच मुसलमानों के पास कितनी सीटों पर है जीत का फॉर्मूला?

नीतीश के अकलियत प्रेम ने बिहार के मुसलमानों के सियासी रसूख को फिर से बताया है. 40 लोकसभा सीटों वाली बिहार में कम से कम 17 ऐसी सीटें हैं, जहां पर मुसलमान जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं.

हमको भूला दीजिएगा जी, उन्हीं लोगों को वोट दीजिएगा...एनडीए गठबंधन में शामिल जेडीयू के सुप्रीम नेता नीतीश कुमार अपने इसी तरह के जुमले से बिहार के मुसलमानों को रिझाने में लगे हैं.  हालांकि,

Related Articles