Lok Sabha 2024: विपक्षी दलों पर भड़के कैलाश चौधरी, कहा- PM चेहरा अनाउंस होते ही बिखर जाएगा 'पिटारा'
Bihar Politics: कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर जनता विश्वास करती है और नरेंद्र मोदी के विकास में विश्वास करती है और इसलिए सब इकट्ठा होना चाह रहे हैं और इकट्ठे होकर भी कर क्या लेंगे?

कटिहार: कटिहार में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को विपक्षी एकता पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने दावा किया लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 प्लस सीटें लेकर आएगी. इस दौरान कैलाश चौधरी बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के ही नहीं विश्व के नेता हैं इसलिए देश की जनता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मतदान करेगी और अच्छी संख्या में सीटें आएंगी.
लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का किया दावा
कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले समय में बीजेपी 400 प्लस सीटें लेकर आएगी. इसमें कोई दो राय नहीं है. विपक्षी दलों पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ इकट्ठे होंगे और इनका नेतृत्व भी ये तय नहीं कर पाएंगे कि इनका प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है.
सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वे कहीं पर टिक नहीं पा रहे हैं इसलिए इकट्ठा होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इकट्ठा होकर भी उनका नेतृत्व कौन करेगा, एक बार वह नाम तो उजागर करें, क्या वे राहुल गांधी के नेतृत्व में खड़े होंगे या नीतीश बाबू के या ममता के नेतृत्व में, किसके नेतृत्व में खड़े होंगे. उन्होंने दावा किया कि एक बार वह नाम अनाउंस करते ही इनका पिटारा बिखर जाएगा इसलिए इनके पास में कोई चेहरा भी नहीं है.
विपक्षी दलों के नेताओं पर भड़के कैलाश चौधरी
कैलाश चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर जनता विश्वास करती है और नरेंद्र मोदी के विकास में विश्वास करती है और इसलिए सब इकट्ठा होना चाह रहे हैं और इकट्ठे होकर भी कर क्या लेंगे. इनकी एक राज्य से बाहर इनकी कोई पकड़ नहीं है, अगर ममता बनर्जी हैं तो पश्चिम बंगाल से बाहर उनकी पकड़ कहां है, ऐसे ही नीतीश बाबू की यहां से आगे कहां पकड़ है.
लालूजी का इस प्रदेश से बाहर कौन सा जनाधार है, ऐसे ही अखिलेश यादव का कहां पर है, आप पार्टी अपने आप से बाहर निकल नहीं पाती है और इस तरह से कांग्रेस तो वैसे ही सिकुड़ कर और 1-2 राज्यों की पार्टी रह गई है, तो इसलिए यह सब चाहे कितने भी इकठ्ठे हो जाएं कुछ होने वाला नहीं. उन्होंने भागलपुर पुल हादसे को लेकर भी बिहार सरकार पर निशाना साधा.
सीमांचल में बीजेपी अपने आपको कहां देखती है ये पूछे जाने पर कैलाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने नारा दिया, नरेंद्र मोदी ने नारा दिया है कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास और सभी के प्रयासों से हमारा देश आगे बढ़ रहा है.
राहुल गांधी पर जमकर साधा निशाना
राहुल गांधी द्वारा विदेश जाकर भारत की छवि खराब करने के आरोप पर कैलाश चौधरी ने कहा ''ये इनके खून में है. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली और उस समय देश भर में घूम-घूमकर कहा कि भारत को जोड़ने की बात करेंगे. भारत को तोड़ा किसने जवाहरलाल नेहरु ने और जिन्ना ने तोड़ा. दोनों ने अपने स्वार्थ के लिए तोड़ा, तो इसलिए अब तोड़ने वाले लोगों से संविधान की बात क्या कर सकते हैं.'' चौधरी ने कहा ''आज विदेश में जाकर संविधान को जिस तरह से उन्होंने धूमिल करने का काम किया है वहीं पर जब वो उधर स्टेटमेंट दे रहे थे तो दूसरे तीसरे दिन दूसरे देशों ने भारत के संविधान की इतनी तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में बंपर बहाली, 21391 पदों के लिए 20 जून से करें आवेदन | 5 बड़ी बातें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















