बिहार की जातीय राजनीति के बीच सुशील कुमार मोदी कैसे बने बीजेपी का बड़ा चेहरा?

बिहार के सियासी गलियारों में उनके बारे में एक कहावत काफी प्रचलित था, जिसमें यह कहा जाता था कि उनके पास न तो अपना कोई जनाधार है और न ही कोई जाति समीकरण फिर भी शीर्ष पद पर हमेशा बैठते हैं. 

बिहार में सबसे लंबे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी का कैंसर से निधन हो गया. जेपी आंदोलन की उपज सुशील मोदी करीब 3 दशक तक बिहार बीजेपी के एकमात्र क्षत्रप रहे. हालांकि, कुछ सालों से वे पार्टी

Related Articles