लखीसराय: बिहार के मोकामा रेलवे स्टेशन पर बीती रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने डाउन लाइन से गुजरने वाली उपासना एक्सप्रेस में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. दरअसल, उक्त ट्रेन से एक कुख्यात अपराधी को सियालदह ले जाया जा रहा था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए अपराधी मोकामा स्टेशन पर ट्रेन पर सवार हुए और सियालदह ले जा रहे अपराधी पर गोली चला दी गई.


अपराधी के बदले गार्ड को लग गई गोली


हालांकि, गोली अपराधी कुणाल शर्मा को नहीं लगकर ट्रेन में यात्रा कर रहे गार्ड नवल किशोर को गोली लग गई. गार्ड नवल किशोर अपना ड्यूटी खत्म कर ट्रेन से जा रहे थे. इधर, ट्रेन में गोलीबारी की सूचना मिलने ही रेल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. गाड़ी जैसे ही किऊल रेलवे स्टेशन पहुंची घायल गार्ड को उतारा गया और उसका इलाज कराया गया. घायल गार्ड की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है.


गोलीबारी कर फरार हो गए अपराधी


मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की सबसे पीछे वाले बोगी में अपराधी कुणाल शर्मा को ले जाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन जैसे ही मोकामा स्टेशन से खुली तो अपराधी ट्रेन में सवार हो गए और तीन राउंड गोली चलाने के बाद जल्दी से मोकामा पर ही उतर कर फरार हो गए. फिलहाल किऊल आरपीएफ और जीआरपी के पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें  - 


रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल, इस बहाने आए थे अपराधी

बाजार में भीड़ जुटाने के लिए हुआ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां