गया: देश में कोरोना फिर एक बार पांव पसारने लगा है. ऐसे में संक्रमण के खतरे को बढ़ता देख उससे बचाव और रोकथाम के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है, जिसमें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. लेकिन सरकारी गाइडलाइंस को दरकिनार कर लोग मनमानी करने में जुटे हुए हैं.


ताजा मामला बिहार के गया जिले का है, जहां साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों की भीड़ जुटाने के लिए ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. ऑरकेस्ट्रा के आयोजन की खबर सुनकर बाजार में लोग उमड़ पड़े. लोगों ने बाजार में खरीददारी तो की ही. साथ भी बार बालाओं का अश्लील डांस भी देखा और उनपर रुपये भी लुटाए.


बता दें कि जिले डुमरिया प्रखण्ड के मैगरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पंचायत के माया बाजार में सप्ताहिक बाजार लगता है, जहां देशी शराब के साथ-साथ रोजमर्रा का सारा सामान मिलता है. ऐसे में बाजार में हर सप्ताह आस पास के दर्जनों गांव के लोग आवश्यकतानुसार सामानों की खरीददारी करने पहुंचते हैं. ऐसे में ग्राहकों की भीड़ जुटाने के लिए कोरोना के खतरे के बीच दुकानदारों ने ये पैंतरा अपनाया था.


गौरतलब है कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन कराने को लेकर गया डीएम अभिषेक सिंह द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और एसएसपी आदित्य कुमार द्वारा सभी थाना की पुलिस को निर्देश दिया जा चुका है. इसके बाबजूद ऐसा मामला सामने आ रहा है.


यह भी पढ़ें -


सदन में तेजस्वी पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- बिहार के विकास से घबरा गए हैं नेता प्रतिपक्ष


सदन में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- 'थ्री-सी' से समझौता कर बन गए सी ग्रेड की पार्टी