कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. ताजा घटना जिले के एसएच-77 की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस गश्ती कर रहे हवलदार को रौंद दिया. इस हादसे में हवलदार सोहन लाल मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक कटिहार के फलका थाना में पदस्थापित था. जबकि वह मूल रूप से झारखंड के देवघर का रहने वाला था.


सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा


मिली जानकारी अनुसार मृतक अपने थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान स्टेट हाइवे पर ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान सड़क पार कर थाने की गश्ती गाड़ी के पास जाने के क्रम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. ट्रक ने हवलदार के सिर को बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.


 मृतक के परिजनों को दी सूचना


इधर, घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, शव को एम्बुलेंस से थाने लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी समेत बिहार पुलिस एसोसिएशन के लोग मौके पर पहुंचे और मृतक हवलदार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा दिया गया है.


घटना के संबंध में अमरकांत झा ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान हादसा हुआ है. जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ है, उसे पकड़ लिया गया है. वहीं, कटिहार पुलिस एसोसिएशन के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि घटना बहुत दुखद है. उचित कार्रवाई होनी चाहिए.


यह भी पढ़ें  - 


रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर लूट, विरोध करने पर चाकू मारकर किया घायल, इस बहाने आए थे अपराधी


बाजार में भीड़ जुटाने के लिए हुआ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, लोगों ने जमकर लुटाए पैसे, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां