सुपौल: बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. अपराधी आएदिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार का है, जहां दो अपराधियों ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर के घर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, विरोध करने पर घर की महिला को चाकू मारकर घायल कर दिया है. मिली जानकारी अनुसार बर्तन बेचने के बहाने पहुंचे अपराधी दो दिन से पोस्टमॉस्टर के घर की रेकी की थी.


इसी क्रम में आज वो घर पर आ धमके और लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि लुटेरे दो दिन पहले उसके घर बर्तन बेचने के बहाने पहुंचे थे. ऐसे में आज जब वो बाथरुम में कपड़ा साफ कर रही थी तो अचानक वे लोग घर में घुस कर लूट पाट की घटना को अंजाम देने लगे.


इस दौरान महिला सरिता देवी ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने उसे चाकू से मारकर उन्हें घायल कर दिया. इधर, हंगामा सुनकर जब तक पड़ोसी पहुंचे तब तक दोनों लुटेरे फरार हो गए. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.


पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने दो दिन पहले बर्तन बेचने आए अपराधियों से कुछ बर्तन खरीदे थे और पुराने तांबे के बर्तन साफ भी करवाए थे. इसी क्रम में अपराधी आज फिर से आ धमके और लूट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें -


सदन में तेजस्वी पर भड़के तारकिशोर प्रसाद, कहा- बिहार के विकास से घबरा गए हैं नेता प्रतिपक्ष

सदन में तेजस्वी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कहा- 'थ्री-सी' से समझौता कर बन गए सी ग्रेड की पार्टी