सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के एक पंचायत की महिला मुखिया से जुड़ा है, जो अपने प्रेमी संग फरार हो गई है. सुनने में यह हर किसी को अजीब लग रहा होगा, लेकिन सच है. घटना के बारे में जिसने भी सुना, उसे एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ. लेकिन जब मुखिया के पति ने प्राथमिकी दर्ज कराई, तब सच्चाई सामने आ गई. फिर धीरे-धीरे यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिलहाल जिले में उक्त मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.


क्या है पूरा मामला


मुखिया को उसके ही पंचायत के एक युवक से प्यार था. यह बात परिवार के लोगों को शायद पता नहीं थी. प्रेमी युगल ने कब साथ-साथ रहने की कसमें खाई थीं, किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. इसी बीच नौ मार्च को दोनों घर छोड़कर साथ भाग गए, तब पूरा माजरा परिवार व अन्य लोगों को समझ में आया.


Bettiah News: डीजे संचालक की मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल, थाना फूंका, पुलिस तक को खदेड़ा, गाड़ियों में लगाई आग


नौ मार्च से ही गायब है मुखिया


महिला मुखिया की उम्र 38 साल बताई गई है. वह नौ मार्च की सुबह टहलने के लिए निकली थी, तब से ही गायब है. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. परिजन खोजबीन कर थक गए हैं. अब पूरे मामले में मुखिया पति द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें खाप पंचायत के ही राम प्रगास कापर और राम प्रगास कापर के दो पुत्र संजय कापर व विजय कापर को आरोपित किया है. तीनों अभियुक्तों पर शादी की नीयत से बहला फुसला कर महिला को लेकर जाने का आरोप लगाया गया है.


मुखिया का एक बीएससी का छात्र 


मुखिया पति का कहना है कि उनकी व्यक्तिगत छवि को धूमिल करने के लिए भी आरोपितों द्वारा यह कृत्य किया गया है. बता दें कि मुखिया को दो पुत्र और एक पुत्री है. सबसे बड़ा पुत्र 21 वर्ष का है, जो पटना में रह कर बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. दूसरी पुत्री हैं जो मैट्रिक कर रही है. वहीं, तीसरा पुत्र है जो नौवीं वर्ग का छात्र है. गांव के लोग भी घटना को सुनकर हैरान हैं. वे परेशान इस बात को लेकर हैं कि अब पंचायत का काम कैसे चलेगा. बहरहाल, मामले को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं.


यह भी पढ़ें -


VIDEO: तेज प्रताप यादव की होली! माइक पकड़ा और गाने लगे फगुआ- 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले...'


Arrah News: बिहार के आरा में होली पर रंग खेलने को लेकर विवाद, महिला मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर