आराः कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव में शनिवार की दोपहर होली के दौरान रंग खेलने के विवाद में मुखिया के घर पर फायरिंग हो गई. गोली लगने से महिला मुखिया अमरावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. आनन-फानन में उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि परिजन पीएमसीएच ना ले जाकर आरा में ही एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जख्मी महिला कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावां गांव निवासी महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव की 45 वर्षीया पत्नी सह पश्चिमी गुंडी पंचायत की वर्तमान मुखिया अमरावती देवी है. पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है. आज दोपहर जब बच्चे रंग खेल रहे थे तब ही पूर्व मुखिया पति और गांव के ही दो व्यक्ति उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. आवाज सुनकर जब उनकी पत्नी दरवाजे पर आई तभी हमला कर दिया गया. फायरिंग की घटना में पेट और हाथ में गोली लगी है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बोचहां सीट पर BJP ने क्यों उतारा कैंडिडेट? पार्टी ने बताई वजह, मुकेश सहनी के बारे में बड़ा बयान देकर खोला पोल


परिजनों से ली गई घटना के बारे में जानकारी
मुखिया अमरावती देवी के पति ने अंशु उपाध्याय पर ललकारने, गांव के ही तेज प्रताप यादव पर और एक अन्य व्यक्ति पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार पहुंचे. सूचना मिलते ही भोजपुर एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. जख्मी मुखिया को देखा और उनके परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. 


एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. जख्मी महिला के बेटे द्वारा बताए गए नाम में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर 'गिफ्ट' देने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद