बेतियाः जिले का बलथर थाना शनिवार को आग से धधक उठा. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर इतने हमलावर हुए कि उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा. लोग डीजे चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत से भड़के थे. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. इस घटना के बाद बलथर थाना में लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों ने थाना में आग लगाने के साथ परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों के आक्रोश को देखते हुए थाना के पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए थाना छोड़कर भाग गए. 


इधर, पुलिस की ओर से भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है. मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गई. हालांकि आक्रोशित लोग कुछ सुनने के लिए तैयारी नहीं थे. इस पूरे मामले में एबीपी न्यूज ने वरीय अधिकारियों से बात करनी चाही लेकिन कोई बोलने के लिए तैयार नहीं था. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को भी फोन लगाया गया लेकिन रिसीव नहीं किया. 


यह भी पढ़ें- VIDEO: तेज प्रताप यादव की होली! माइक पकड़ा और गाने लगे फगुआ- 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले...'


क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान अनिरुद्ध कुमार के रूप में हुई है. शनिवार को बलथर थाना के आर्यनगर में पुलिस पहुंची और रामबालक यादव के पुत्र अनिरुद्ध को पकड़ लिया. आरोप था कि होली के दिन डीजे बजा रहा था. इस आरोप में पकड़ने के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बंदूक के बट से अनिरुद्ध के सिर पर मारा जिससे मौत हुई है. इसी के बाद बवाल बढ़ गया. 


घटना के बाद बेतिया मैनाटांड़ को किया जाम
इधर, पुलिस की गाड़ी में ही मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी को पहले क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद पुलिस की गाड़ी से शव लेकर बेतिया मैनाटांड़ मुख्य पथ को जाम कर दिया. देखते ही देखते लोगों का आक्रोश और भड़क गया जिसके बाद इतना बड़ा बवाल हो गया. 


यह भी पढ़ें- Bihar By-Elections 2022: मुकेश सहनी ने कहा- हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे, होली पर 'गिफ्ट' देने के लिए सहयोगियों का धन्यवाद