नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में रविवार की अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन युवकों की मौत गई, वहीं, एक युवक घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कोयल बीघा गांव के पास की है. बताया जाता है कि घटना में मारा गया एक युवक नाच-गाने का प्रोग्राम किया करता था और प्रोग्राम करने के लिए चंडी आया था. 


एक ही बाइक पर जा रहे थे चार लोग


प्रोग्राम के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर चार लोग बख्तियारपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कोयल बीघा मंदिर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और मंदिर में टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए बिहारशरीफ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


Bettiah News: डीजे संचालक की मौत के बाद लोगों ने काटा बवाल, थाना फूंका, पुलिस तक को खदेड़ा, गाड़ियों में लगाई आग


शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पताल 


मृतकों में दो लोगों की पहचान हुई है, जिसमें से एक सोनू कुमार और दूसरा रोशन कुमार है. दोनों चंडी थाना क्षेत्र के सिकड़िया गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा लोग दो प्रोग्राम करने वाला लौंडा हैं, जिसमें एक की मौत हुई है और एक जख्मी है. इन दोनों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, चंडी थाना की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें -


VIDEO: तेज प्रताप यादव की होली! माइक पकड़ा और गाने लगे फगुआ- 'बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले...'


Arrah News: बिहार के आरा में होली पर रंग खेलने को लेकर विवाद, महिला मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर