1) नवादा में युवक की गोली मारकर हत्या


नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव में बदमाशों ने एक टेंट दुकानदार की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विजय महतो के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार (22 जून) की सुबह जब घर के लोगों ने देखा तो सिर में गोली मारी गई थी. मांस का लोथड़ा पड़ा था. वह दूसरे मकान में सो रहा था. लोग जब जगाने के लिए पहुंचे तो होश उड़ गए. Read More


2) बेगूसराय में बड़े उद्योगपति के यहां रेड


राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होनी है तो वहीं दूसरी ओर बेगूसराय में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साले अजय के यहां छापेमारी हो रही है. छापेमारी करने के लिए सुबह-सुबह ईडी (ED) और इनकम टैक्स (IT) की टीम ने धावा बोल दिया. अजय सिंह उर्फ कारू सिंह उद्योगपति हैं. उनकी अपनी लोहे की फैक्ट्री है. ठेकेदार भी हैं. Read More


3) सुशील कुमार मोदी बोले- जेल जाने के डर से बुलाई गई बैठक


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार (22 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी एकता की बैठक पर तीखा हमला किया. सुशील मोदी ने कहा कि इससे बिहार की जनता को कोई संदेश नहीं मिलने वाला है. तंज कसते हुए कहा कि जेल जाने के डर से यह बैठक बुलाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष लाख प्रयास कर ले लेकिन जनता ने मन बना लिया है और बिहार में 40 की 40 सीट बीजेपी को ही मिलेगी. Read More


4) आरजेडी ने कहा- नीतीश कुमार ही दे सकते हैं मोदी को टक्कर


23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले विपक्ष की तरफ से पीएम पदके लिए आरजेडी (RJD) ने नीतीश कुमार का नाम उछाला है. नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को टक्कर दे सकते हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. Read More


5) आरा में युवक की गोली मारकर हत्या


मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार (21 जून) की रात अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) लाने के दौरान युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. युवक जमीरा गांव निवासी हरे कृष्णा राय का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार था. वह ग्रेजुएशन का छात्र था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. Read More