पटना: राजधानी पटना में 23 जून को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में विपक्षी एकता की बैठक (Opposition Parties Meeting) होने वाली है. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वहीं, 23 को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले विपक्ष की तरफ से पीएम के लिए आरजेडी (RJD) ने नीतीश का नाम उछाला है. नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने गुरुवार को कहा कि नीतीश कुमार ही नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) टककर दे सकते हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं.


विपक्ष को डराया जा रहा है- मृत्युंजय तिवारी


मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को सीएम आवास में विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी. 11 से 4 बजे तक यह बैठक होगी. वहीं,  ईडी की कार्रवाई पर आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों से विपक्ष को डराया जा रहा है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. विपक्ष की बैठक से पहले जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी के साले कारु सिंह के बेगूसराय आवास पर जांच एजेंसियों की टीम के पहुंचने का क्या मतलब है? विपक्ष एकजुट हो रहा इसलिए जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार ने एक्टिव कर दी है.


नीतीश कुमार ने बुलाई है विपक्षी बैठक


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, शरद पवार और हेमंत सोरेन एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है. जेडीयू ने पिछले साल बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए संयुक्त रणनीति बनाने के वास्ते शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है.


ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting Live: पटना में महाजुटान, विपक्षी बैठक के लिए पहुंचीं महबूबा मुफ्ती, उपेंद्र कुशवाहा का आया बड़ा बयान