पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने गुरुवार (22 जून) को मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी एकता की बैठक पर तीखा हमला किया. सुशील मोदी ने कहा कि इससे बिहार की जनता को कोई संदेश नहीं मिलने वाला है. तंज कसते हुए कहा कि जेल जाने के डर से यह बैठक बुलाई गई है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष लाख प्रयास कर ले लेकिन जनता ने मन बना लिया है और बिहार में 40 की 40 सीट बीजेपी को ही मिलेगी.


एक सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि यह बैठक बदलाव के लिए हो रहा है और बिहार सेंटर रहा है. इस पर सुशील कुमार मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि बदलाव का सेंटर तो रहा ही है इसलिए नरेंद्र मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में 39 सीट मिली और तेजस्वी यादव का तो खाता नहीं खुला. जिस पार्टी का एक भी एमपी नहीं है वह 303 सांसदों वाली पार्टी को चुनौती दे रहा है.



'नीतीश कुमार का और बुरा हाल'


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो पहले प्रयास किया था कि जनता परिवार एकजुट हो जाए, लेकिन वह कहां कर पाए. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब लालू यादव बिहार में 150 सीट जीते थे. बाद में घटकर 22 पर पहुंच गए. तो लालू यादव में वोट ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है. नीतीश कुमार का और बुरा हाल है. 115 विधायक थे 2010 में और अब घट कर 44 हो गए हैं.


जेल जाने के डर से हो रही बैठक


कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि इन सबको डर है कि कहीं नरेंद्र मोदी आ गए तो कोई बचेगा नहीं. सब जेल चले जाएंगे. जेल जाने के डर से ये एक हो रहे हैं. अब तो जीतन राम मांझी हमारे साथ आ गए, उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह भी आ गए हैं. लाख प्रयास कर लें लेकिन बिहार की जनता 40 की 40 सीट नरेंद्र मोदी को ही देगी.


यह भी पढ़ें- Begusarai ED IT Raid: विपक्षी बैठक से पहले बिहार में ED और IT की रेड, CM नीतीश के मंत्री के साले के यहां छापेमारी