नवादा: पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव में बदमाशों ने एक टेंट दुकानदार की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान विजय महतो के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. गुरुवार (22 जून) की सुबह जब घर के लोगों ने देखा तो सिर में गोली मारी गई थी. मांस का लोथड़ा पड़ा था. वह दूसरे मकान में सो रहा था. घर के लोग जब जगाने के लिए पहुंचे तो होश उड़ गए.


बताया जाता है कि अजीत के पिता का दो घर है. एक घर में पूरा परिवार सो रहा था. वहीं दूसरे वाले घर में अजीत टेंट की दुकान चलाता था और वह उसी मकान में सो भी रहा था. हर दिन जागने के बाद वह पुराने मकान में चला जाता था. गुरुवार की सुबह जब काफी देर हो गई तो घर वाले पहुंच गए. जगाने का प्रयास किया तो देखा कि सिर के पीछे गहरे जख्म के निशान हैं. सिर के एक हिस्से से मांस का लोथड़ा बाहर निकला है. इसके बाद पकरीबरावां थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार और एसआई शमशाद अहमद पहुंचे. इसके बाद वरीय अधिकारी को सूचना दी गई.



हत्या के कारणों का नहीं चल सका पता


वहीं हत्या की सूचना मिलने पर एसडीपीओ महेश चौधरी एवं पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार भी पहुंचे. परिजनों से पूछताछ की. हालांकि पता नहीं चला है कि हत्या किन कारणों से की गई है. घटनास्थल से अजीत का मोबाइल बरामद किया गया है. इसके आधार पर भी पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.


हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


गुरुवार को अपने जवान बेटे की मौत की खबर जैसे ही मां चिंता देवी और पिता विजय महतो को मिली तो दोनों घटनास्थल पर पहुंचकर दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय पुलिस पदाधिकारी से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने घंटों शव को उठाने नहीं दिया. परिजन डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की मांग पर अड़े थे. बाद में एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हर हाल में जल्द कार्रवाई होगी तब लोग शांत हुए. एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें- Crime News: आरा में हत्या, घर के बाहर बैठा था युवक, बुलाकर गली में ले गए, पीछे से बदमाशों ने मार दी गोली