आरा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव में बुधवार (21 जून) की रात अपराधियों ने घर के बाहर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल (Arrah Sadar Hospital) लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. युवक जमीरा गांव निवासी हरे कृष्णा राय का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार था. वह ग्रेजुएशन का छात्र था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमीरा गांव में ही रमेश यादव की बेटी की शादी थी और वहां मड़वान था. उसी में सभी लोग खाना खाने के लिए गए थे. उनका बेटा पंकज कुमार अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान कुछ हथियारबंद बदमाश आए और उसे बुलाकर ले गए. इसके बाद उसे गोली मार दी.


दो से तीन अभियुक्तों की हुई पहचान


एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि संभवत: दो परिचित युवक बात करते हुए गली में ले गए और वहां पर पीछे से उसे गोली मार दी गई. अस्पताल लाया गया लेकिन युवक की मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल दो से तीन अभियुक्तों की पहचान कर ली है.


एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार


एसपी प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है. छापेमारी करते हुए एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. घटना का कारण और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस इस घटना में तकनीकी दक्ष पुलिस टीम से भी सहयोग लिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: गाने का शौक था, रील्स बनाती थीं, सुपौल में दो सगी बहनें 11 दिनों से लापता, पुलिस के हाथ खाली