Lok Sabha Elections 2024: रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में रविवार (21 अप्रैल) को हुए हंगामा पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और लोजपाआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने निशाना साधा है. दोनों ने सोमवार (22 अप्रैल) को इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि ये बेमेल गठबंधन है, जिसमें विवाद अप्रत्यक्ष रूप से देखने को तो मिलते ही थे अब ये खुल कर सामने आ गए हैं. 


विजय सिन्हा ने तेजस्वी पर साधा निशाना


उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह तो होना ही था. जिनका हिडेन एजेंडा हो और अपवित्र गठबंधन हो तो इस तरह की बातें होंगी हीं. जांच एजेंसियों को बीजेपी का जमाई बताने पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "मैं बता दूं कि तेजस्वी यादव जो भाषा प्रयोग कर रहे हैं यह राजनिति का दुर्भाग्य है. सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को बीजेपी का जमाई कह रहे हैं. अरे वह मां भारती के संतान हैं और यह संविधान हमारी माता के रूप में है और माता के यह पुत्र संवैधानिक संस्था है, जो इस पर मजाक कर रहे हो और इस तरह की  शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हो. तो ये तुम्हारी गिरती मानसिकता का परिचायक है."


'इस गठबंधन में सब कुछ ठीक तो नहीं है'


वहीं रांची की रैली में हुए हंगामे को लेकर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि कल प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिली है और अप्रत्यक्ष रूप से तो लगातार यह झड़प होती रही है. इस झड़प का सबसे खूबसूरत उदाहरण पहले चरण का चुनाव रहा है. पहले चरण के चुनाव में जिस तरीके से बिना घटक दलों से बात और चर्चा किए हुए सीटों का बंटवारा किया. सिंबल को बांट दिया गया. यह अपने आप में दर्शाता है कि इस गठबंधन में सब कुछ ठीक तो नहीं है. 


क्या थी रांची की रैली में हंगामे की वजह?


दरअसल रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में रविवार को दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हो गया. आपस में दो गुट भिड़ गए थे इस दौरान जमकर हाथापाई भी हुई. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी और लाठियों से हमला किया. हंगामे का वीडियो सामने आने के बाद गठबंधन की भारी फजीहत हुई. वीडियो में कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी और लाठी से हमला करते नजर आ रहे हैं. घटना में कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए हैं. कार्यकर्ताओं के बीच झड़प चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार के एन त्रिपाठी को लेकर हुई थी. सूत्रों के मुताबिक चतरा के कार्यकर्ता केएन त्रिपाठी से खुश नहीं हैं. 


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: 'कटिहार में जनता नरेंद्र मोदी के कैंडिडेट को ही वोट देगी', दुलाल चंद गोस्वामी ने किया जीत का दावा