Bride uncle shot In Arrah: बिहार के आरा में सोमवार (22 अप्रैल) को शादी समारोह के दौरान जातिसूचक गाना बजाने के विवाद में बदमाशों ने दुल्हन के चाचा को गोली मार दी. घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

शख्स को बाएं जांघ में लगी गोली

घटना जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव की है. शख्स को गोली बाएं जांघ में लगी है. घायल शख्स को आनन–फानन में इलाज के लिए सहार पीएचसी ले जाया गया. यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. 

इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई. पकड़ा गए आरोपी की पहचान अगिआंव गांव निवासी गजेंद्र यादव के बेटे सूरज कुमार उर्फ सूरज कांत के रूप में हुई है. वहीं घायल सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव निवासी वकील राम के 40 वर्षीय पुत्र संतोष राम हैं.

जातिसूचक गाना बजाने पर हुआ विवाद

संतोष ने बताया कि मेरे चचेरे भाई अंटु राम की बेटी टुन्नी कुमारी का बारात सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव आया था. बारात आने के बाद द्वार-पुजाई और जयमाला होने के बाद बारातियों की स्वागत के लिए शामियाना में नाच का प्रोग्राम रखा गया था. उस प्रोग्राम में हमारे जाति का गाना बज रहा था. इसी बीच एक लड़का आया और कहने लगा कि अपनी जाति का गाना बंद करो और मेरी जाति का गाना बजाओ. 

घायल संतोष ने बताया कि "युवक हथियार के बल पर गाना बंद कराकर दूसरा गाना बजवाना चाहता था, जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी. इसके बाद उसने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली मेरे जांघ में लगी है. गोली लगते ही ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी."

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: 'कटिहार में जनता नरेंद्र मोदी के कैंडिडेट को ही वोट देगी', दुलाल चंद गोस्वामी ने किया जीत का दावा