Youth Murder In Nalanda: नालंद के बिहारशरीफ में सोमवार (22 अप्रैल) को एक 19 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों का कहना है कि शव को देखने से लगता है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है. सिर बेरहमी से कूचा हुआ है और हाथ-पैर भी तोड़ा गया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 


मकई के खेत से मिला शव


पूरा मामला सोहसराय थाना इलाके का है. मृतक की पहचान सिंगारहाट मोहल्ला निवासी राजेश पासवान के पुत्र प्रामोद पासवान के रूप में हुई है. शव सुनसान इलाके में मकई के खेत से मिला है. सोमवार को कुछ लोग मकई के खेत की ओर गए थे, तभी शव पर नजर पड़ी. युवक पिछले दो दिनों से लापता था.


'ब्राउन शुगर का सेवन करता था युवक'


शव मिलने के बाद पुलिस ने वार्ड पार्षद के सहयोग से शव की पहचान की. युवक की मां बिहारशरीफ सदर अस्पताल में झाड़ू लगाने का काम करती है, हत्या के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में चर्चा है कि युवक और उसका दोस्त ब्राउन शुगर का सेवन करता था. उसी में विवाद हुआ होगा जिसके बाद इसे पीट-पीटकर हत्या कर शव को फेंका दिया गया है.


दोस्त के बुलाने पर घर से गया था


मृतक की मां ने बताया कि शनिवार को किसी काम से बेटे को उसके दोस्त ने बुलाया था. फिर वो वापस नही आया. वापस नहीं आने पर खोजबीन की गई और दोस्त से पूछताछ की गई, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी तभी आज शव मकई के खेत में मिलने की सूचना मिली.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


मृतक की मां का आरोप है कि "दोस्त ही बुलाकर ले गया था फिर उसकी पीट पीटकर हत्या करके शव को फेंक दिया है." फिलहाल दोस्त फरार है. सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि ने बताया कि "सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. शव पर जख्म के निशान हैं, पीट पीटकर हत्या की गई है, परिजनों से पूछताछ में दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया गया है. दोस्त फरार है. उसे तलाश किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ेंः Arrah News: आरा में शादी समारोह में दुल्हन के चाचा को मारी गोली, जातिसूचक गाना बजाने पर हुआ विवाद