Lok Sabha Elections: पहले चरण का चुनाव खत्म होने के बाद राजनीतिक पार्टियां अब दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गईं हैं. 26 अप्रैल को दूसरे फेज का चुनाव होना है. कटिहार से जेडीयू प्रत्याशी और मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने रविवार (21 अप्रैल) को एबीपी न्यूज से बातचीत में एनडीए की जीत का दावा किया है. 


दुलाल चंद गोस्वामी ने कहा कि माहौल यहां एनडीए के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि "किसी भी गांव में हम जाते हैं तो जनता पूछती है कि आप किससे कैंडिडेट हैं? हम बताते हैं कि मोदी जी के कैंडिडेट हैं. तो जनता कहती है कि तब आपको वोट देंगे. अगर आप मोदी के उम्मीदवार नहीं हैं तो वोट आपको नहीं देंगे." 


'कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है'


सांसद ने कहा कि विकास के मुद्दे पर हम यहां चुनाव लड़ रहे हैं. बतौर सांसद हमने सड़क बनवाया, अस्पताल बनवाया, विकास का काम हमने किया है. सीएम नीतीश कुमार के कामकाज का भी फायदा हम को मिलेगा. तारिक अनवर यहां से महागठबंधन के कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उन्होंने यहां 14वीं बार नामांकन किया है. वह यहां कांग्रेस में युवाओं को आगे आने नहीं देते हैं. कांग्रेस के कई नेता यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन किसी को मौका नहीं मिला. फिर से तारिक अनवर आ गए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. 


दुलाल चंद ने कहा महागठबंधन रेस में नहीं


दुलाल चंद का दावा है कि जनता का आशीर्वाद हम को मिलेगा. भले सीमांचल का कटिहार मुस्लिम बहुल इलाका है लेकिन हर वर्ग का समर्थन हमको प्राप्त है. नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग के लिए काम किया है. महागठबंधन रेस में नहीं है. भले ही तेजस्वी, मुकेश सहनी, वाम दल, कांग्रेस कितना भी प्रचार कर लें. जनता उनके साथ नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Lalu Yadav News: राजीव प्रताप रूडी अचानक लालू यादव की चिंता क्यों करने लगे? रोहिणी आचार्य से है मुकाबला