आरा: बिहार के भोजपुर जिले में मंगलवार की देर शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के आरा स्टेट हाईवे पर कोहढ़ा गांव के पास की है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पूर्व बीडीसी पुत्र सहित तीन दोस्तों को रौंद दिया. हादसे में एक की घटनास्थल पर हो गई, जबकि दूसरे की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हुई है. वहीं, तीसरे का इलाज आरा शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आस पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था.


बर्थडे पार्टी में गए थे सभी


घटना की सूचना पाकर उदवंतनगर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर, उसका पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया. मिली जानकारी अनुसार मृतकों में उदवंतनगर के वार्ड नंबर-14 निवासी सतेंद्र कुमार उर्फ पप्पू यादव का 16 वर्षीय बेटा रितेश कुमार और दूसरा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बजरूहा गांव निवासी मुन्नी लाल चौधरी का 19 वर्षीय बेटा राजमोहन कुमार शामिल है. जबकि जख्मी उनका दोस्त गड़हनी थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव निवासी विक्की कुमार है.


मृतक रितेश कुमार इंटर और राज मोहन कुमार बीए पार्ट वन के छात्र थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों बाइक से स्थानीय थाना क्षेत्र के कसाप गांव किसी के बर्थडे पार्टी में गए थे. इसी दौरान वापस लौटने के क्रम में आरा की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया. मृतक रितेश कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था. मृतक के परिवार में मां सुनैना देवी, तीन बहन व एक भाई विकास कुमार है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


रितेश कुमार के पिता एचपी गैस एजेंसी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं. जबकि दूसरा मृतक राजमोहन कुमार अपने दो भाइयों में बड़ा था और उसकी मां रीता देवी पूर्व में बजारमा पंचायत की बीडीसी रही हैं. मृतक के परिवार में मां रीता देवी, एक बहन अमृता कुमारी और एक भाई राजीव रंजन कुमार है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. परिवार का सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: छोटे मंदिरों का भी होगा रजिस्ट्रेशन, भरना पड़ेगा टैक्स, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड ने DM से मांगी लिस्ट


Bihar News: क्या बच कर निकल जाएंगे विधानसभा परिसर में शराब लेकर आने वाले लोग? DGP एसके सिंघल का बड़ा बयान, पढ़े