पटना: बिहार विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलों के मिलने के बाद बवाल जारी है. विपक्ष द्वारा जोरदार तरीके से मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मामले में जांच का आदेश जारी कर दिया. मुख्यमंत्री ने सदन में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) से पूरे मामले की जांच डीजीपी से कराने की अनुमति मांगी. उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त से बाहर है. शराब की बोतल कैंपस में कैसे आई, कौन लाया, कैसे पहुंची, इन सबकी जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री का ऐसा कहना था कि पूरा प्रशासनिक अमला उठकर विधानसभा परिसर पहुंच गया.


शराब की सुराग तलाशते दिखे डीजीपी


बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल (SK Singhal) समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और बिहार पुलिस के जवान विधानसभा पहुंचे और चप्पे-चप्पे की छानबीन करने में जुट गए. डीजीपी कचरे के ढेर के बीच शराब की सुराग तलाशते दिखे. वहीं, जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधानसभा परिसर में जिस जगह पर शराब की बोतल मिली वहां पर सीसीटीवी नहीं है. ऐसे में जांच करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है.


Bank Holidays in Bihar: बिहार में दिसंबर महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, कामकाज निपटाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो देख लीजिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट


तेजस्वी यादव ने कही ये बात


बता दें कि बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र चल रहा है. सोमवार को शुरू हुए सत्र का आज दूसरा दिन था. आज ही सीएम चैम्बर से थोड़ी दूरी पर कचरे के ढेर में शराब की बोतल बरामद की गई, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.


तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर लिखा, “अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद. अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है. CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध. कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!”



यह भी पढ़ें -


Gopalganj News: दुल्हन को देखते ही मंडप में सच बोल बैठा दूल्हा, बात शुरू हुई तो भागने लगे बाराती, जानें पूरा मामला


बिहारः भाई वीरेंद्र ने BJP विधायक को बताया ‘मिलावटी पैदाइश’, विधानसभा के बाहर ही भिड़ गए दोनों ‘माननीय’