पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले रोज की तरह विधानसभा के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को उठाया और सरकार से उसके समाधान की मांग की. इसी क्रम में एआईएमआईएम (AIMIM) के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमाम (Akatarul Imam) ने बड़ी मांग की. हाथ में पोस्टर लिए अपने सहयोगी विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे अख्तरुल इमाम ने कहा कि बिहार के सीमांचल के इलाकों में धारा-371 लागू हो. 


मुख्यमंत्री से की ये मांग


उन्होंने कहा, " संविधान लिखने वालों ने ये कानून बनाया है कि जो क्षेत्र पिछड़ा हो गया है, उसके उत्थान के लिए धारा-371 के तहत विशेष पैकेज  दिया जाए. ये कोई नई बात नहीं है. देश के कई जगहों पर ऐसा हुआ है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के राज्य के कच्छ में है. कर्नाटक के हैदराबाद रीजन में है. नार्थ के सभी राज्यों के कोई ना कोई जिले को विशेष दर्जा प्राप्त है.  ऐसे में हमारी मांग है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) न्याय के साथ विकास कर रहे तो हमारी मांग है कि हमारा क्षेत्र जो पिछड़ता जा रहा है, उसके लिए धारा-371 की सिफारिश कीजिये और पैकेज दिलवा कर हमारा उत्थान कीजिए."


Liquor Ban in Bihar: CM नीतीश ने अपने हाथों में ली कमान, खुद पूरे बिहार में घूमकर महिलाओं को शराबबंदी के प्रति करेंगे जागरूक


एआईएमआईएम के विधायक ने कहा, " पूरे बिहार में सीमांचल जो है वो भौगोलिक दृष्टिकोण से भिन्न है. हमारे क्षेत्र में भीषण कटाव है. बाढ़ हर साल तांडव मचाती है. हज़ारों लोग विस्थापित हो रहे हैं. कृषि की जमीन जलमग्न हो रही है. सरकार कार्य नहीं कर रही, जिस वजह से हमारा परिवार तबाह हो रहा है. हम भिखमंगे होते जा रहे हैं."


जीवेश मिश्रा ने मांग को किया खारिज


इधर, एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमाम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश के मंत्री जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने कहा कि उनको खुद ही मलोम नहीं है कि उसको लागू करने से क्या होगा. देश के अंदर कुछ विचित्र परिस्थितियां पैदा हों, वो पार्टी हमेशा उसी फिराक में लगी रहती है. लेकिन सरकार अपनी सूझबूझ से काम करेगी.



यह भी पढ़ें -


Bihar News: छोटे मंदिरों का भी होगा रजिस्ट्रेशन, भरना पड़ेगा टैक्स, बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड ने DM से मांगी लिस्ट


Bihar News: क्या बच कर निकल जाएंगे विधानसभा परिसर में शराब लेकर आने वाले लोग? DGP एसके सिंघल का बड़ा बयान, पढ़ें