औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के न्यू एरिया मोहल्ले में बुधवार को सरस्वती पूजा का चंदा लेने आए लड़कों ने डॉक्टर के घर पर जमकर रोड़ेबाजी की. वहीं, डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद डॉक्टर समेत उनका पूरा दहसत में है. वहीं, मामले में कार्रवाई के लिए पीड़ित डॉक्टर ने जिले के नगर थाने में आवेदन दिया है.


कम चंदा देने की वजह से हुआ विवाद


घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डेंटिस्ट धनंजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मुहल्ले के लड़कों ने आकर सरस्वती पूजा के नाम ग्यारह सौ रुपये का चंदा काट दिया. चंदा काटे जाने के बाद उनके कम्पाउंडर द्वारा 501 रुपये दिया क्योंकि कई अन्य जगह से भी चंदे के लिए आए लोगों को चंदा देना था. लेकिन चंदा काटने आए युवक ने 11 सौ रुपये लेने की जिद पर अड़े रहे.


डॉक्टर के अनुसार उनके कम्पाउंडर ने लड़कों को समझाया कि कई जगह चंदा देना है. लेकिन वे सभी नहीं मानें और रसीद फेंककर चले गए. साथ ही साथ यह भी कह गए कि चंदा लेना हमें आता है. इसी क्रम में मंगलवार को एक लड़कों की टोली पहुंची और जबरदस्ती सेकंड फ्लोर पर जाकर महिला किरायेदार से अलग चंदा देने के नाम पर बहस करने लगे.


बदमाशों ने डॉक्टर से छीन लिए पैसे


इस दौरान जब उन्हें मना किया गया और 501 रुपये चंदा देने की कोशिश की गयी तो सभी भड़क गए और डॉक्टर की पॉकेट रखे बीस हजार रुपया छीन लिए. इसके बाद लड़कों ने उन्हें जान मारने की धमकी दी और फिर चले गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद फिर सभी एकत्रित हुए और घर पर रोड़ेबाजी करने लगे, जिससे जांच करवाने आये सभी मरीज भाग गए.


डॉक्टर ने बताया कि युवकों द्वारा की गई सारी गुंडागर्दी सीसीटीवी कैमरे में कैद है. इस मामले में उन्होंने मोहल्ले के एक युवक को नामजद करते हुए आठ से नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि डॉक्टर द्वारा आवेदन दिया गया है और उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


सड़क पार करते वक्त ट्रक के नीचे आया बुजुर्ग, फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं



बिहार: प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, इन्हें सौंपी जिम्मे
दारी