पूर्णियाः शुक्रवार को पुलिस ने नशे में प्रयुक्त होने वाला कोडीन युक्त 15,220 बोतल कफ सिरफ जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ये सभी आरोपित सहायक खजांची थाना के माधोपारा इलाके के हैं. एक स्कॉर्पियो भी पुलिस ने जब्त की है.


बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अरबिया कॉलेज स्थित एनबीईटी ट्रांसपोर्ट में बाहर से कोडीन युक्त सिरप का भंडारण कर विभिन्न दुकानदारों को सप्लाई होने वाला है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष के हाट (सहायक) संजय सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल के साथ सूचना स्थल पर छापेमारी की गई.


इस दौरान पुलिस ने एनबीईटी ट्रांसपोर्टर के पास लगी एक स्कॉर्पियो जिसपर सामान लोड हो रहा था. इस दौरान गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया. संदेह होने पर औषधि निरीक्षक को सूचना दी गई. औषधि निरीक्षक के द्वारा ट्रांसपोर्ट में जांच करने पर कुल 121 कार्टन संदेहास्पद पाया गया. खोलकर जांच करने के बाद उसमें 15,220 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया.


इससे पहले भी पुलिस ने की थी कार्रवाई


गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्णिया पुलिस ने के हाट थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप का बड़ा खेप बरामद किया था. 10,480 बोतल के करीब पकड़ी गई थी. हर बोतल में 100 एमएल सिरप थी. इस मामले में भी एक तस्कर को पुलिस ने हिरासत में लिया था, जबकि अन्य दूसरा आरोपित फरार हो गया था.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः वाहन जांच कर रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दारोगा, हवलदार और चालक जख्मी


बिहारः कोरोना से बचाव के लिए लोगों से अपील, मैथिली ठाकुर ने कहा- देर होने से अच्छा है जांच कराएं