जहानाबादः जिले में मखदुमपुर थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद के बाद शुक्रवार को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान दारोगा नितेश कुमार, चालक सिपाही महेश कुमार व हवलदार मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.


दरअसल, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मखदुमपुर थाने की पुलिस पल्या मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. जांच अभियान में ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार को रोककर जब चालान काटा जाने लगा तो बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी और उसका बेटा पुलिस से उलझ गया. देखते देखते विवाद बढ़ गया और स्थानीय लोग भी बाइक सवार के पक्ष में ईंट-पत्थर और डंडे के साथ पुलिस पर टूट पड़े.


इस दौरान लोगों के आक्रोश और अपनी स्थिति कमजोर होता देख पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. हालांकि भागने के दौरान भी लोग हमला करते रहे. एक दारोगा व जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मखदुमपुर सीओ और थानाध्यक्ष भी चोटिल हो गए.


एफआईआर कर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया


इस मामले में एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि इस घटना में मखदुमपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित युवक संजय कुमार, उसके बेटे मनीष कुमार और पत्नी बेबी देवी को हिरासत में लिया गया है. इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों लोग विशुनगंज ओपी क्षेत्र के काजी बीघा गांव के रहने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- 


भभुआ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में कई लोग


Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले सिर्फ 1,785 नए संक्रमित, बिहार में एक्टिव केस 25 हजार से कम