मधुबनी: कोरोना महामारी में लोगों को जागरूक करने के लिए मधुबनी जिला प्रशासन ने दो मैथिली वीडियो जारी किया है. पहले वीडियो में पद्मश्री दुलारी देवी और दूसरी वीडियो में गायिका मैथिली ठाकुर हैं. इन दोनों वीडियो के माध्यम से यह बताया गया है कि कोरोना महामारी में जागरूक होकर रहें और बचाव करें.


घर में रहने पर भी ठीक हो जाएगा कोरोनाः दुलारी देवी


एक मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में पद्मश्री दुलारी देवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ना है, ये महामारी है. आप खुद भी बचें और दूसरे जिन लोगों को हुआ है उनको भी बताना चाहिए कि आप डरिए नहीं, घबराइए नहीं. ये घर में भी ठीक हो जाता है, जरूरी नहीं है कि अस्पताल जाएं ही. घर में ही रहकर नियम का पालन करना चाहिए, जैसे सफाई, सैनिटाइज करना चाहिए.


वीडियो में उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी को कोविड हो जाए तो जिला प्रशासन को खबर करना चाहिए. सरकार की तरफ से हर सुविधा दी गई है. आपकी जांच कराई जाएगी, लेकिन अपने आप को बचाना चाहिए. जिला प्रशासन का सहयोग करना है. जिंदगी में बहुत कुछ लोग देखते हैं तो उबरते भी हैं.


गांव-गांव में मिल रहे मरीज इसलिए कराएं जांचः मैथिली ठाकुर


जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा जारी एक और वीडियो में मैथिली ठाकुर नजर आती हैं. मैथिली ठाकुर ने मैथिली भाषा में ही सबसे पहले लोगों को प्रणाम कर अपना परिचय दिया. आगे उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी का बहुत ज्यादा विस्तार हो रहा है. गांव-गांव में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि आप कोरोना की जांच अवश्य कराएं. क्योंकि देर हो जाने से स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. आप लोग जागरूक बनें. घर से निकलते समय मास्क जरूर पहनें. कुछ भी बाहर का सामान छूने पर हाथ अवश्य धोएं. हम अपनी समझदारी का परिचय देते हुए इस कोरोना महामारी का मुकाबला करें.


जिले में अभी भी 344 कंटेनमेंट जोन, 1130 लोग संक्रमित


मधुबनी जिले में गुरुवार 27 मई तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कुल 16,785 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं जिनमें से 15,651 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. अभी संक्रमित मरीजों की संख्या 1,130 है. जिले के लिए राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में 243 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. जिले में कुल 104 कोरोना संक्रमित व्यक्ति अभी भर्ती हैं. जिले भर में 344 कंटेनमेंट जोन बने हैं.


यह भी पढ़ें- 


BJP सांसद के गांव में 'कागजों' पर चल रहा उप स्वास्थ्य केंद्र, कोरोना काल में झांकने तक नहीं आते डॉक्टर