WWE Latest News: द अंडरटेकर (The Undertaker) WWE हॉल ऑफ फेमर हैं. साथ ही द अंडरटेकर (The Undertaker) 21 साल तक रेसलमेनिया (WrestleMania) में लगातार जीतते रहे. उन्होंने पहली बार 1991 में WrestleMania मैच में हिस्सा लिया था, लेकिन उनकी विनिंग स्ट्रीक WrestleMania के 30वें संस्करण में खत्म हुई. रेसलमेनिया (WrestleMania) में द अंडरटेकर (The Undertaker) की विनिंग स्ट्रीक ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ खत्म हुई थी. वहीं, WrestleMania 36 में अंडरटेकर ने संन्यास से वापसी कर एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को चुनौती दी थी.


'माइकल हेस ने बताया कि मैं इसमें कभी नहीं हारा हूं'


द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपने हालिया इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि कंपनी के सबसे बड़े शो में लगातार जीत के बारे में उन्हें पता नहीं था. इस दिग्गज ने कहा कि रिक फ्लेयर के खिलाफ WrestleMania के पहले मैच में माइकल हेस ने बताया कि मैं इसमें कभी नहीं हारा हूं. दरअसल, यह पहला मौका था जब मुझे इस बारे में पता चला. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद से हर साल इसके लिए मेरा जोश बढ़ता गया.


'WrestleMania वक्त के साथ बड़ा होता गया'


द अंडरटेकर (The Undertaker) के मुताबिक, WrestleMania भी अन्य शो के जैसा था, लेकिन वक्त के साथ यह बड़ा होता गया. उन्होंने कहा कि हमने जिस तरह से चीजों को उससे यह एकदम अलग ही चीज बनकर सामने आया और फैन पूरे वीकेंड इसका जश्न मनाने लगे. इसके बाद लोग काफी रूचि लेने लगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वक्त के साथ जिस तरह WrestleMania का विकास हुआ, वह काबिलेतारीफ है.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: युवा फैन ने Roman Reigns की कॉपी कर जीता लोगों का दिल, देखें मजेदार वीडियो


WWE में जल्द वापसी करने वाली है ये दिग्गज, हाल में ही की थी AEW स्टार से शादी