WWE Raw Latest News: WWE Raw के शुरूआती सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नजर आए. दरअसल, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इस हफ्ते WWE Raw में कमबैक किया. वहीं, SummerSlam 2022 के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले रोमन रेंस पर द बीस्ट ने तंज कसा. इस दौरान Raw के ओपनिंग सैगमेंट में अल्फा एकेडमी ने भी इंट्री मारी. अल्फा एकेडमी की Raw के ओपनिंग सैगमेंट में इंट्री मारने के बाद लैसनर ने दोनों की जमकर पिटाई की.

Continues below advertisement

Brock Lesnar ओटिस को लगाया एफ-5

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने दोनों को मारने के लिए स्टील स्टेप्स और स्टील चेयर का इस्तेमाल किया और जमकर पिटाई की. हालांकि, इसके बाद ओटिस को एफ-5 भी लगाया. कमेंट्री टीम के मुताबिक, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने ओटिस पर एफ-5 लगाया है. वहीं, WWE ने अपने ट्विटर हैंडल पर लैसनर का यह वीडियो शेयर किया है. दरअसल, WWE ने अपने ट्विटर हैंडल पर लैसनर का जो वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में मूव एफ-5 कम और एटीट्यूड एडजस्टमेंट ज्यादा नजर आ रहा है.

Continues below advertisement

SummerSlam 2022 ब्रॉक लैसनर के सामने होंगे रोमन रेंस

हालांकि, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar)  का एफ-5 मूव काफी हद तक एटीट्यूड एडजस्टमेंट (AA) से मिलता-जुलता है, लेकिन इस दौरान वह अपने विरोधी को घुमाने के बाद चेहरे के बल मैट पर पटक देते हैं. दरअसल, एटीट्यूड एडजस्टमेंट (AA) को जॉन सीना ने फेमस बनाया है, जिसमें विरोधी मैट पर कमर के बल गिरता है. ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) अब इन मामूली गलतियों को भुलाकर SummerSlam 2022 पर फोकस करना चाहेंग, जहां उसका सामना रोमन रेंस (Roman Reigns) से होगा.

ये भी पढ़ें-

Roman Reigns ने Drew McIntyre को लगातार 20वीं बार हराकर बनाया रिकॉर्ड, जानें अन्य खास बातें

Roman Reigns ने Drew McIntyre को लगातार 20वीं बार हराकर बनाया रिकॉर्ड, जानें अन्य खास बातें