SummerSlam 2022: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) को फैंस से हमेशा अच्छा रिएक्शन मिलता रहा है. दरअसल, WrestleMania 38 में इतिहास बनाने के बाद रोमन रेंस ने कंपनी के साथ नई डील साइन की. रोमन रेंस कंपनी के साथ नई डील साइन करने के बाद अब यह दिग्गज लिमिटेड डेट्स में ही लाइव इवेंट और प्रोग्रामिंग में नजर आएंगे. प्रीमियम लाइव इवेंट SummerSlam 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) के सामने ब्रॉक लैसनर होंगे.


अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में रेंस के सामने होंगे लैसनर


अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच होगा. दरअसल, मौजूदा चैंपियन का किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में पहला टाइटल डिफेंस होगा. गौरतलब है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर पिछले कई सालों में लगातार एक-दूसरे के सामने होते रहे हैं. हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि SummerSlam में दोनों के बीच इस दुश्मनी का अंत हो जाएगा.






युवा फैन ने रोमन रेंस की कॉपी की


दरअसल, रोमन रेंस अमूमन स्पीयर लगाने से पहले दहाड़ लगाते नजर आते हैं, इस इवेंट में भी सुपरस्टार ने कुछ ऐसा ही किया, लेकिन उस वक्त एक युवा फैन को रोमन रेंस (Roman Reigns) का कॉपी करते देखा गया. बहरहाल, इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों के लिए यह रोमांचक पल था. गौरतलब है कि इस वक्त रोमन रेंस हील के रूप में काम कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले एक लाइव इवेंट में रोमन 12 साल के बच्चे के साथ रिंगसाइड में दिखे थे. इस दौरान दोनों के बीद मजेदार बहस देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


The Undertaker का अपनी बेइज्जती पर बड़ा बयान, बताया किस तरह हुई सुपस्टार की फजीहत


The Rock की बेटी Ava Raine जल्द कर सकती हैं इन-रिंग डेब्यू, प्रोमो में पूरे रोस्टर को दी धमकी