जोहान्सबर्ग: दुनियाभर में आतंक मचाने वाला जानलेवा कोरोना वायरस क्रिकेट में भी अपने पैर पसार चुका है. जानकारी मिली है कि दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के तीन सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के प्रस्तावित दौरे के लिए अभ्यास शिविर से पहले जांच के दौरान तीन सदस्यों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. हालांकि, संक्रमित खिलाड़ियों के नाम की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.


10 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे संक्रमित खिलाड़ी- क्रिकेट साउथ अफ्रीका


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक सहयोगी सदस्य सहित तीनों को शिविर से अलग कर दिया है. शिविर प्रिटोरिया में 27 जुलाई से शुरू होगा.


CSA ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि जांच में तीन लोगों को संक्रमित गया है. पॉजिटिव पाये गये खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य अब 10 दिनों के लिए पृथकवास में रहेंगे और अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे.’’


बता दें कि टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों को एक और जांच से गुजरना होगा. दक्षिण अफ्रीका महिला टीम का इंग्लैंड दौरा सितंबर में प्रस्तावित है.


यह भी पढ़ें- 


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोंस बोले- IPL 2020 में धोनी पर रहेंगी सभी की नज़रें


वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कार्लोस ब्राथवेट बोले- इंग्लैंड के अगले कप्तान बन सकते हैं जोफ्रा आर्चर