नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच UAE में होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और फेमस कमेंटेटर डीन जोंस का मानना है कि IPL 2020 में सभी की नज़रे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर रहेंगी. उन्होंने कहा कि धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी भी कर सकते हैं. जोंस ने साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के कारण मिला ब्रेक धोनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.


IPL 2020 पर निर्भर है धोनी की वापसी- डीन जोंस


जोंस ने कहा, 'इस समय तो लग रहा है कि भारतीय टीम के सेलेक्टर्स केएल राहुल और ऋषभ पंत के सथ हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर धोनी आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो कभी दोबारा भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे.'


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा कि सेलेक्टर्स ने अभी धोनी के लिए टीम के दरवाज़े खुले रखे हैं. मुझे लगता है कि कोरोना के कारण मिला ब्रेक धोनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. वापसी करने के लिए यह ब्रेक अच्छा है. लेकिन यह भी सच है कि जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है आपके लिए वापसी करना मुश्किल हो जाता है.


जोंस ने कहा कि धोनी निश्चित तौर पर सुपरस्टार हैं. वह एक महान खिलाड़ी हैं. मुझे हमेशा यह लगता है कि महान खिलाड़ियों को वो करने देना चाहिए, जो वे करना चाहते हैं. इस वक्त भले ही टीम राहुल और पंत के साथ है. लेकिन आज भी टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या फिनिशर की है.


2019 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं धोनी


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर हैं. हालांकि, धोनी ने विश्व कप के बाद सेना को समय देने के लिए खुद को वेस्टइंडीज़ दौरे से दूर रखा था. लेकिन उसके बाद उन्हें सेलेक्टर्स ने किसी भी सीरीज़ में मौका नहीं दिया. 2019 विश्व कप में अपने स्ट्राइक रेट को लेकर धोनी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद कई बार धोनी के संन्यास लेने की खबरों ने भी ज़ोर पकड़ा. माना जा रहा है कि धोनी के लिए आईपीएल 2020 आखिरी मौका है. अगर वह इसमें अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें दोबारा भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकेगी.


यह भी पढ़ें-


दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने की बाबर आज़म की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा है


ENG vs WI 3rd test: बटलर और पोप ने इंग्लैंड को संभाला, जानें कैसा रहा पहले दिन का हाल