वाशिंगटन: अमेरिका में हायर स्टडीज की चाह रखने वाले छात्रों के लिए एक बुरी खबर है. संयुक्त राज्य अमेरिका ने नए विदेशी छात्रों को वीजा नहीं देने का फैसला किया है.शुक्रवार को अमेरिका ने घोषणा की कि वह केवल ऑनलाइन क्लासेज के लिए विदेशी छात्रों को वीजा नहीं देगा. इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट द्वारा एक बयान में नीति में बदलाव की घोषणा की गई है.


इससे पहले अमेरिकी आव्रजन प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि उन विदेशी छात्रों को देश छोड़ना होगा या निर्वासित होने के खतरे का सामना करना होगा, जिनके विश्वविद्यालय कोरोना वायरस की महामारी के चलते इस सेमेस्टर पूर्ण रूप से ऑनलाइन क्लासेज चलाएंगे. हालांकि इसका काफी कड़ा विरोध हुआ जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को अपना यह फैसला निरस्त करना पड़ा.


विदेशी छात्रों का वीजा रद्द करने की पॉलिसी की घोषणा जब हुई थी तो देश की टॉप यूनिवर्सिटीज हार्वर्ड, एमआईटी और टीचर्स यूनियन सहित 18 राज्यों ने इसका विरोध किया था और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद 14 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने अपना फैसला वापल ले लिया.



अमेरिका: हवाई सफर करते समय मास्क पहनना अनिवार्य, एयरलाइंस ने कहा- बिना फेस मास्क के उड़ान भरना संभव नहीं

चीन की अमरीका पर जवाबी कार्रवाई- चेंगदू स्थित अमरीकी वाणिज्य दूतावास को किया बंद