Pele Memories: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई. पेले जैसा सम्मान शायद ही दुनिया के किसी फुटबॉलर को मिला हो. वह किसी टीम के लिए तीन फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले विश्व कप पहले फुटबॉलर थे. उन्होंने ब्राजील के लिए 4 विश्व कप खेले. दुनियाभर में उन्हें और उनके खेल को खूब प्यार मिला. मौजूदा समय के दर्जनों फुटबॉलर पेले को अपना आदर्श मानते हैं. दिवंगत फुटबॉलर पेले से जुड़े अनगिनत किस्से हैं. एक बार कोलकाता में उनके प्यार में पागल 40 हजार लोग दमदम हवाई अड्डे पहुंच गए थे. माराडोना के 'हैंड ऑफ गॉड' और लियोनेल मेसी की विश्व कप जीतने की अधूरी ख्वाहिश पूरी होने से कई वर्ष पहले ब्राजील के इस धुआंधार फुटबॉलर ने बंगाल को इस खूबसूरत खेल का दीवाना बना रखा था.


मोहन बागान के खिलाफ खेला मैच


पेले ने 24 सितंबर 1977 को न्यूयॉर्क कोस्मोस के लिए मोहन बागान के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस पर मैच खेला था. तब तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले इस क्लब के खिलाड़ियों की प्रतिभा के कायल हो गए थे. न्यूयॉर्क कोस्मोस के लिए खेल रहे इस महान फुटबॉलर को मोहन बागान ने गोल नहीं करने दिया था. भारतीय क्लब ने यह मुकाबला लगभग 2-1 से जीत लिया था लेकिन विवादित पेनल्टी देने की वजह से मैच 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ.


गांगुली  भी थे पेले के मुरीद


जैसा की सभी जानते हैं सौरव गांगुली अगर क्रिकेटर न बनते तो फुटबॉलर होते. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली का फुटबॉल पसंदीदा खेल रहा है. करीब 7 साल पहले दुर्गा पूजा के अवसर पर पेले फिर बंगाल आए. लेकिन उस बढ़ती उम्र में उनके फैंस की दीवानगी जस की तस बरकरार थी. उनके फैंस में प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली भी शामिल थे. नेताजी सुभाष इंडोर स्टेडियम में पेले ने स्वागत समारोह में कहा था कि मैंने चार वर्ल्ड कप खेले हैं. विजेता और उपविजेता में फर्क होता है. तीन वर्ल्ड कप और गोल्डन बूट जीतना बहुत बड़ी बात है. मैंने भारत आने का निमंत्रण स्वीकार किया क्योंकि यहां को लोग काफी अच्छे हैं. 


यह भी पढ़ें:


Pele Demise: मेसी-रोनाल्डो समेत कई खिलाड़ियों ने दी पेले को श्रद्धांजलि, दिवंगत फुटबॉलर से जुड़ी शेयर की अपनी यादें


Pele Demise: पेले के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगा आसान, 3 वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते फुटबॉलर