TMC Leader Saket Gokhale Arrested: गुजरात पुलिस ने लोगों द्वारा एकत्रित निधि (क्राउड फंडिंग) के कथित दुरुपयोग के मामले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को गुरूवार देर शाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने गोखले को गिरफ्तार किया और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के लिए यहां लाया जा रहा है. वह शुक्रवार दोपहर तक यहां पहुंचेंगे. गुजरात पुलिस ने इस महीने तीसरी बार गोखले को गिरफ्तार किया है.


मोरबी पुल हादसे से जुड़ा है मामला
उन्हें सबसे पहले मोरबी में एक पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर हुए खर्च के संबंध में कथित तौर पर फर्जी खबर प्रसारित करने के लिए छह दिसंबर को साइबर अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. यहां एक अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद आठ दिसंबर को मोरबी पुलिस ने वहां दर्ज इसी अपराध के लिए टीएमसी नेता को फिर से गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें अगले दिन जमानत मिल गयी थी.


1 दिसंबर को, गोखले ने सूचना के अधिकार के माध्यम से कथित रूप से प्राप्त जानकारी के बारे में एक समाचार क्लिपिंग साझा की थी जिसमें दावा किया गया था कि पुल गिरने के बाद मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. यहां की एक अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद, टीएमसी नेता को 8 दिसंबर को मोरबी पुलिस ने उसी अपराध के लिए फिर से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें अगले दिन जमानत मिल गई थी.


इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: “गुजरात पुलिस ने हमें सूचित किया कि उनकी टीम एक मामले के सिलसिले में नई दिल्ली में आ रही है और छापेमारी करेगी. बाद में उन्होंने गोखले को गिरफ्तार कर लिया. हमें नहीं पता था कि यह उनकी गिरफ्तारी के बारे में है. हमें केवल छापेमारी की जगह और आने वाली टीम के बारे में बताया गया था.'


ये भी पढ़ें:


Heeraben Modi Dies: पीएम मोदी की मां के निधन पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने जताया शोक, भगवान से की ये प्राथना