Haryana News: विधायक गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी (Haryana Lokhit Party) के एक नेता ने विवादित बयान देकर एक बार फिर कांडा के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ये मौका गोपाल कांडा के जन्मदिन का था, जब प्रदेश महासचिव हरमंदर सिंह मराड़ कांडा की तारीफों के पुल बांध रहे थे. इसी दौरान मराड़ ने कहा, 'कल ही गुरु पर्व है और कल ही गोपाल कांडा का जन्मदिन है, यह कितनी बड़ी बात है.'


गोपाल कांडा की श्रीगुरु गोबिंद सिंह से तुलना का आरोप


हरियाणा लोकहित पार्टी के महासचिव हरमंदर सिंह मराड़ (Harmandar Singh Marad) के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया. उनके बयान को गोपाल कांडा की श्रीगुरु गोबिंद सिंह से तुलना करना बताया गया. मराड़ का वीडियो खूब वायरल हो गया. जिसके बाद किसान नेता गुरप्रीत गिल (Gurpreet Gill) ने मराड़ को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए फोन किया. तो हरमंदर सिंह मराड़ ने एक ऑडियो मैसेज (Audio Message) भेजकर अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. वो खुद भी श्रीगुरु गोबिंद सिंह सिंह जी के दरबार में जाकर मत्था टेकते हैं. 


पहले भी विवादों में रहे है गोपाल कांडा


आपको बता दें कि सिरसा विधायक गोपाल कांडा का विवादों से गहरा नाता रहा है. गृह मंत्री रहते हुए कांडा पर गुरुग्राम की एक एयर होस्टेस (Air Hostess) को आत्महत्या करने के लिए उकसाने और उससे रेप करने का आरोप लग चुका है, जिसके बाद उन्हें जेल (Jail) भी जाना पड़ा था. इसी केस में वो जमानत पर बाहर आए हुए हैं.  


यह भी पढ़ें: Haryana के खेल मंत्री Sandeep Singh पर महिला कोच ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, AAP ने की जेल भेजने की मांग