Pele Records Brazil: फुटबॉल के महान खिलाड़ी पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें इसी महीने कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. पेले ने भले ही इस दुनिया अलविदा कह दिया हो, लेकिन वे फैंस के दिलों में हमेशा मौजूद रहेंगे. पेले ने अपने फुटबॉलर करियर के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा.


पेले ब्राजील के साथ-साथ पूरे विश्व के फुटबॉल फैंस के चेहते रहे हैं. उन्होंने ब्राजील को तीन बार चैंपियन बनाया था. पेले ने 1958, 1962 और 1970 में ब्राजील को विश्वकप में जीत दिलाई. वे तीन बार फुटबॉल विश्वकप जीतने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. पेले के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. दिलचस्प बात यह भी है कि उन्होंने चार बार विश्वकप खेला और तीन बार इसके विजेता बने.


दिग्गज फुटबॉलर पेले ने फीफा विश्वकप 1958 के फाइनल मुकाबले में स्वीडन के खिलाफ दो गोल किए थे. यह पेले के लिए ऐतिहासिक मुकाबला रहा. ब्राजील चैंपियन बना. अगर पेले के ओवर ऑल करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 1363 प्रोफेशनल मुकाबलों में 1283 गोल दागे. उन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच खेले और 77 गोल किए. पेले ने एक बेहतरीन और यादगार करियर को 1977 में विराम दिया. उन्होंने 1977 में इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था.


गौरतलब है कि फीफा विश्वकप 1958 में ब्राजीला ने सेमीफाइनल मैच फ्रांस के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में ब्राजील ने हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद पेले ने हैट्रिक बना दी. वे फीफा विश्वकप के इतिहास में हैट्रिक करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. ब्राजील ने सेमीफाइनल मुकाबले में 5-2 से जीत दर्ज की और फ्रांस को हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.






यह भी पढ़ें : महान फुटबॉलर पेले का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस