भारत का ओलंपिक इतिहास: जब आजादी से पहले भी हिंदुस्तान ने गाड़े कामयाबी के झंडे

26 जुलाई से ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. भारत इस साल 26वीं बार खेल के महाकुंभ में शामिल होगा, लेक‍िन आपको ये जानकर हैरानी होगी क‍ि भारत ने आजादी से पहले ही ओलंप‍िक में अपनी पहचान बना ली थी.

ओलंप‍िक खेलों का आयोजन इस बार पेर‍िस में हो रहा है. पहला आधुनिक ओलंपिक साल 1896 में एथेंस, ग्रीस में आयोजित किया गया था. फ्रांस के रहने वाले बैरन पियरे डी कुबेर्टिन ने 1894 में इसका आइड‍िया द‍िया

Related Articles