कोरोना वायरस की वजह से खेल जगत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दुनिया के लगभग सभी देशों में खेल प्रतियोगिताओं पर रोक लगी हुई है. हालांकि अब कुछ देशों में खेलों को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू हो गई है. लेकिन खेलों को दोबारा शुरू करने से पहले इनसे जुड़े संघ पूरी सावधानी शुरू बरत रहे हैं. स्पेनिश फुटबाल लीग ला लीगा की टीम रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का बुधवार को कोरोनावायरस टेस्ट हुआ.


मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, करीम बेंजिमा, एडन हेजार्ड, नाको फर्नांडीज, जेम्स रोड्रिग्वेज, गैरेथ बेल, मार्सेलो और दानी कारवाल जैसे रियल मेड्रिड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को वाल्डेबेबास स्थित क्लब के प्रशिक्षण परिसर में टेस्ट के लिए क्लब को रिपोर्ट किया.


वहीं, सर्जी रॉबटरे, इवान रैकिटिक, आर्टुरो विडाल, एंटोनियो ग्रीजमैन, क्लेमेंट लेंगलेट, रिक्की पुइग, जेरार्ड पिक, लियोनेल मेसी और लुइस सुआरेज जैसे बार्सिलोना के दिग्गजों ने क्लब क्लब के प्रशिक्षण परिसर में कोच क्विक सेटियन को रिपोर्ट किया.


ये टेस्ट, जून के मध्य में लीग को फिर से शुरू करने के प्रोटोकॉल का हिस्सा हैं. लीग के बाकी बचे सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाने हैं. मैदान पर केवल छह खिलाड़ियों को ही एक साथ प्रैक्टिस करने की अनुमति होगी.


स्पेन में मार्च की दूसरे हफ्ते से लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन पिछले हफ्ते खेलों को दोबारा शुरू करने की कोशिश में लॉकडाउन में कुछ ढील दी गई है. इसके बाद खिलाड़ी जल्द ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.


हालांकि स्पेन में कोरोना वायरस का कहर काफी ज्यादा देखा गया है. स्पेन में कोरोना वायरस के दो लाख 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना की वजह से स्पेन में 25 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.


कोरोना के बाद स्पोर्ट्स को पटरी पर लाने की मुहिम, जर्मनी में शुरू होगी फुटबॉल लीग