लॉकडाउन से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ रही थी. न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में तो जीत दर्ज की थी, लेकिन वनडे और टेस्ट में हार मिली. वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली ने एक बयान दिया था, जिस पर पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने आपत्ति जताई है. नेहरा ने कोहली के उस बयान पर सवाल खड़ा किया कि क्या टीम ने जीतने की कोशिश नहीं की.


भारतीय कप्तान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद कहा था कि इस साल टी20 और टेस्ट फॉर्मेट के मुकाबले वनडे में नतीजों की ज्यादा अहमियत नहीं है. कोहली का ये बयान इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और इस दौरान चल रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए कही.


आप खेलने ही क्यों गए?


आकाश चोपड़ा के साथ बात करते हुए नेहरा ने कोहली के बयान पर हैरानी जताई और इस पर सवाल खड़ा किया. नेहरा ने कहा, “ये बात कहना गलत है कि ये साल टी20 के लिए है और हमें वनडे मैच के बारे में नहीं सोच रहे. अगर इसके कोई मायने नहीं हैं तो आप खेलने के लिए गए ही क्यों?”


नेहरा ने साथ ही सवाल भी किया और कहा, “क्या आप ये कहना चाह रहे हो कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वो मैच जीतने की कोशिश नहीं की?”


न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में तो 5-0 से क्लीन स्वीप किया था, लेकिन वनडे में टीम का ही 3-0 से सफाया हो गया था. इस हार के बाद कप्तान कोहली ने कहा था कि वनडे मैचों की इस साल ज्यादा अहमियत नहीं है. वनडे सीरीज के बाद हुई टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.


टीम में सेलेक्शन कम ड्रॉपिंग ज्यादा


नेहरा ने टीम इंडिया में लगातार होने वाले बदलावों को भी गलत बताया. नेहरा ने कहा, “पिछले 2 साल में इस टीम में बहुत ज्यादा बदलाव हुए हैं जो अच्छा नहीं है. 2 सालों में सेलेक्ट कम किए और ड्रॉप ज्यादा किये.”


नेहरा ने कहा कि भारतीय टीम बेहद मजबूत है लेकिन ये अभी महान टीमों में शामिल नहीं है. हालांकि नेहरा का मानना है कि टीम वो मुकाम हासिल कर सकती है.


ये भी पढ़ें


ICC ने शेयर की टीम इंडिया की सबसे यादगार जीत की तस्वीर, विरोधी कप्तान को याद ही नहीं मैच