भारत में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है और ये बात भी किसी से छुपी नहीं है कि लोग अपने पसंदीदा क्रिकेट से मिलने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं. हाल ही में एक फैन मैदान में आकर विराट कोहली से लिपट गया था और अब मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ भी एक ऐसी ही दिलचस्प घटना घटी है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच 27 मार्च को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए जब मुंबई की टीम हैदराबाद आई तो एक फैन कप्तान पांड्या के पास पहुंचा.


दुर्गेश तिवारी नामक व्यक्ति ने X पर हार्दिक पांड्या के साथ वीडियो पोस्ट की है. दुर्गेश ने पहले अपने हाथ पर बना टैटू हार्दिक को दिखाया और उसके बाद उनके पैर भी छुए. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दुर्गेश ने कैप्शन में यह भी लिखा हैदराबाद में उन्होंने अपने आइडल से मुलाकात की. इन दिनों हार्दिक सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं और खासतौर पर रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनने से लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं, लेकिन दुर्गेश के साथ वीडियो ने सबका दिल पिघला दिया है.






हार्दिक की कप्तानी में मुंबई को पहले मैच में हार मिली थी


आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुआ था. गुजरात ने पहले खेलते हुए 168 रन बनाए थे. वहीं जब तक रोहित शर्मा क्रीज पर रहे तब तक मुंबई की जीत लगभग तय नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही रोहित आउट हुए मुंबई की पूरी टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी. कप्तान हार्दिक ने अंत में पुरजोर कोशिश की, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों राशिद खान, उमेश यादव और मोहित शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी ने उन्हें 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई थी. आज यानी 27 मार्च को मुंबई SRH के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने मैदान में उतरेगी.


यह भी पढ़ें:


WATCH: शिवम दुबे ने बरसाए रन तो वाइफ अंजुम खान ने स्टैंड्स में बैठ मांगी दुआएं, रिएक्शन वायरल