Shivam Dube Wife Anjum Khan: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के शिवम दुबे (Shivam Dube) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सातवें मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया और टीम को विशाल स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया. जिस वक्त दुबे स्टेडियम में छक्के चौके बरसा रहे थे, तब उनकी वाइफ अंजुम खान स्टैंड्स में बैठ उनके लिए दुआएं मांग रही थीं. अंजुम खान के दुआ मांगने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


बता दें कि शिवम दुबे ने मुस्लिम महिला अंजुम दुबे से जुलाई, 2021 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों एक दूसरे को लंबे वक़्त तक डेट किया था. हालांकि अंजुम से शादी के बाद शिवम दुबे को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब अंजुम खान पति शिवम के लिए दुआएं कर रही हैं. 


वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शिवम गुजरात के खिलाफ मुकाबले में अपनी पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं, वैसे ही कैमरा उनकी वाइफ अंजुम की तरफ जाता है और वह दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगती हुई नज़र आती हैं. गुजरात के खिलाफ शिवम ने 23 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 221.74 रहा. इस शानदार पारी के लिए शिवम को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. 






आसानी से मुकाबला जीती चेन्नई


एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों की बड़ी जीत अपने नाम की. गुजरात ने मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बोर्ड पर लगाए. शिवम दुबे टीम के लिए हाई स्कोरर रहे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 31 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 37 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: CSK के 2 डेब्यूटेंट खिलाड़ी जो IPL में ला रहे हैं भूचाल, आते ही मचा दी खलबली