Most Run In IPL 2024: अब तक आईपीएल 2024 के 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 2 जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, ऑरेंज कैप रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली सबसे आगे हैं. अब तक विराट कोहली ने 2 मैचों में 49 की एवरेज से 98 रन बनाए हैं. इसके बाद पंजाब किंग्स के सैम करन ऑरेंज कैप रेस में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. सैम करन के 2 मैचों में 43 की एवरेज से 86 रन हैं.


अब तक इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा...


चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे तीसरे नंबर पर हैं. शिवम दुबे के 2 मैचों में 85 की ऐवरेज से 85 रन हैं. शिवम दुबे के साथी खिलाड़ी रचिन रवीन्द्र 2 मैचों में 83 रनों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. संजू सैमसन के नाम 1 मैच में 82 रन दर्ज हैं. इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली, सैम करन, शिवम दुबे, रचिन रवीन्द्र और संजू सैमसन हैं.


पर्पल कैप रेस में मुस्ताफिजुर रहमान सबसे आगे


वहीं, पर्पल कैप यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान टॉप पर काबिज हैं. इस गेंदबाज के नाम 2 मैचों में 9.83 की एवरेज से 6 विकेट दर्ज है. इसके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह हैं. जसप्रीत बुमराह के नाम 3 विकेट दर्ज है. पर्पल कैप रेस में टॉप-5 गेंदबाजों में मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा जसप्रीत बुमराह, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा और टी. नटराजन हैं. हालांकि, मुस्ताफिजुर रहमान के अलावा बाकी चारों गेंदबाजों के बराबर 3-3 विकेट हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट


MI vs SRH: पहली जीत की तलाश में उतरेगी मुंबई और हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन