Shubman Gill Fine: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, अब गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को दोहरा झटका लगा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज तय समय पर ओवर खत्म नहीं कर पाए. जिसके बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपए का फाइन लगाया गया है.


आईपीएल ने बयान जारी कर दी जानकारी...


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के बाद आईपीएल ने बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, लिहाजा शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. बहरहाल, शुभमन गिल को दोहरा झटका लगा है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.


इस हार के बाद गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?


हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 6 रन से हराया था. अब गुजरात टाइटंस के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, शुभमन गिल की टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल ने 5 गेंदों पर 8 रनों का योगदान दिया. जबकि मुबंई इंडियंस के खिलाफ 22 गेंदों पर 31 रन बनाकर चलते बने.


वहीं, अब गुजरात टाइटंस अपना तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ CSK की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल? जानें लेटेस्ट अपडेट


IPL 2024: मुंबई-हैदराबाद मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज