Sunil Gavaskar On Tewatia: IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की टीम टॉप पर बनी हुई है. गुजरात टाइटंस (GT) के कई खिलाड़ियों ने अलग-अलग मौकों पर मैच विनिंग पारी है. इस फेहरिस्त में डेविड मिलर, कप्तान हार्दिक पांड्या, राशिद खान, राहुल तेवतिया समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा राहुल तेवतिया ने अपनी बिग हिटिंग से सबका ध्यान खींचा है.


दरअसल, आईपीएल 2020 में तेवतिया की यह क्षमता पहली दफा दिखी थी, जब उसने शारजाह में शेल्डन कॉट्रेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाए. उसके बाद तो कई मौकों पर तेवतिया ने इस तरह की पारी खेली है.


'हमने तेवतिया को नामुमकिन को मुमकिन करते देखा है'


गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ी राहुल तेवतिया के इस फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में चयन का दावेदार माना जा रहा है. इस बीच लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा कि शारजाह में शेल्डन कॉट्रेल के 1 ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद शेल्डन कॉट्रेल का आत्मविश्वास बढ़ा है. गावस्कर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि हमने तेवतिया को नामुमकिन को मुमकिन करते देखा है. साथ ही लिटिल मास्टर ने कहा कि डेथ ओवरों में उनकी बल्लेबाजी में गजब का आत्मविश्वास झलकता है. तेवतिया गेंद के आने का इंतजार करते हैं और अपने शॉट खेलते हैं. 


'राहुल तेवतिया अहम क्षणों में अपना आपा नहीं खोते'


सुनील गावस्कर ने कहा कि राहुल तेवतिया अहम क्षणों में अपना आपा नहीं खोते हैं. यह उनकी सबसे बड़ी खासियत है. गावस्कर ने राहुल तेवतिया 'आइस मैन'  का टाइटल दिया है. गावस्कर कहते हैं कि मैं उन्हें आइस मैन इसलिए कहता हूं कि वह क्रीज पर जब खेलते हैं तो जरा भी घबराहट नहीं होती है. इसके अलावा वह गेंद को भांप लेते हैं और उन्हें पता होता है कि कौन सा शॉट खेलना है. उन्होंने आगे कहा कि तेवतिया अपने दिमाग में पहले ही तैयारी कर चुके होते हैं कि अगर बॉल यहां गिरेगी तो वह कौन सा शॉट खेलेंगे. साथ ही उन्होंने कहा यहीं वजह है कि तेवतिया आइस मैन हैं और वह मुश्किल वक्त में भी टिके रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022 LONGEST SIX: लिविंगस्टोन ने जड़ा आईपीएल-2022 का सबसे लंबा सिक्स, गेंदबाज शमी से लेकर कमेंटेटर्स तक हो गए हैरान


IPL 2022: गुजरात की हार के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, इन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना तय!